
demo pic…
– फोटो : Social Media
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के छज्जूपुर इलाके में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आई एक शिक्षिका को पालतू कुत्ते ने काट लिया। इससे पीड़िता की आंख समेत शरीर के कई हिस्सों में जख्म हो गए। कुत्ते के मालिक ने पहले तो शिक्षिका का इलाज करवाने का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में इंकार कर दिया। परेशान शिक्षिका ने मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शिवानी सपरिवार विजय पार्क में रहती है। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 14 जुलाई को वह नार्थ छज्जूपुर निवासी सुधांशु गुप्ता के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने गई थी।
दरवाजा खुलते ही उनके पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसकी आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर काट लिया। सुधांशु अपने कुत्ते को काबू करने के बाद शिक्षिका को घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल ले गए जहां शिक्षिका को एंटी रेबीज टीका लगाया गया। उसके बाद शिक्षिका की आंखों का इलाज गुरु नानक अस्पताल में किया गया। वर्तमान में उनका इलाज लोकनायक अस्पताल में चल रहा है। उनके परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।
कुत्ते के मालिक ने शिक्षिका के इलाज में लगने वाले पैसे देने की हामी भरी। इसके बाद उनके बीच समझौता हो गया। आरोप है कि समझौता होने के बाद मालिक ने इलाज में हुआ खर्च पीड़िता को नहीं दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।