घोषी उपचुनाव से सबक ले भाजपा, 2024 में सामने आ सकते हैं चौकाने वाले नतीजे, भाजपा सरकार में सनातनी मायूस क्यों?
केंद्र और प्रदेश में भाजपा सत्ता में होने के वावजूद घोषी चुनाव के नतीजे इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि भाजपा को एक गहन मंथन करने की आवश्यकता है। उपचुनाव के नतीजों को अगर मंथन नहीं किया गया तो 2024 लोकसभा के नतीजे इससे भी ज्यादा चौकाने वाले आ सकते हैं । श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर भाजपा के आलाकमान को चेताया है। पंडित सुशील पाठक के मुताबिक 2024 मे लोकसभा चुनाव मे आएगे चौकाने वाले परिणाम
भाइयो आप सभी को बिधित है दलित बोट बैंक की राजनीतिक करने वाली बसपा की अध्यक्ष मायाबती जी जबतक सर्वणों के खिलाफ बोलती रही तबतक बिना समर्थन के अपनी दम सरकार नही बना पाई लेकिन ठीक उलट जैसे ही सर्वण बर्ग को आगे करके चुनाव लडा और 2007 मे अपनी दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने मे कामयाब हो गई ठीक यही प्रयोग सपा ने घोशी चुनाव मे सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया और प्रयोग सफल हो गया एक तरफ जहां सनातन धर्म पर गलत बोलने बालो के खिलाफ नेताओ/ प्रवक्ताओं की फौज उतार दी है और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ सामान्य बर्ग का अपमान करने बाला स्वामी प्रसाद मौर्य संतो को आतंकवादी बोलने बाला स्वामी प्रसाद मौर्य बद्रीनाथ धाम को बौद्ध मठ बोलने बाला स्वामी प्रसाद मौर्य श्रीरामचरित मानष को पर अभद्र अशोभनीय टिप्पणी करने बाला स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोई कार्रवाही न करना भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है। ऐसे में सनातन धर्म को मानने वाले सनातनी भाजपा के राज में मायूस से नजर आ रहे हैं। राम राम करके सत्ता में डगर मजबूत करने वालों को अब हिन्दू विरोधी बयान करने वालो के खिलाफ करवाई करने में संशय की स्थिति बानी हुई है।
ओमप्रकाश राजभर जो माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को मठ मे भेज कर भीख मांगने को बोलने बाले को पार्टी मे सम्लित करना दारासिंह चौहान जैसे दलबदलू नेताओ को पार्टी मे सम्मिलित कर चुनाव लडाना ।
सामान्य बर्ग का अपमान करने बालो बिशेष कृपा बरसाना 2024 मे लोकसभा के चुनाव के परिणाम अद्भुत चौकाने बाले नजर आएगे अगर समय रहते नही जागे तो परिणाम ही कुछ और होगा क्योंकि अभी भाजपा के पास समय है कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लिया जाए। पंडित सुशील पाठक के कहा कि हिन्दू धर्मगुरु होने के नाते हजारों लाखों सनातनी उनसे जुड़े हैं ऐसे उनको सनातनियों की राय भी मिलती रहती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव में जो नतीजे आएंगे वो सही में चौकाने वाले आ सकते हैं। समय है अभी भी जाग जाना उचित होगा अन्यथा नतीजों का असर सत्ता पक्ष के हित मे नहीं दिखाई दे रहे हैं।
पंडित सुशील कुमार पाठक मंहत/सरबराकार
श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली