नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के बीएड प्रोग्राम में दाखिले के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदक 9 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए पांच सौ रुपये काउंसलिंग भागीदारी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। जिन आवेदकों ने 1,000 रुपये की काउंसलिंग भागीदारी फीस अभी तक जमा नहीं कराई है वे भी इसका भुगतान 9 सितंबर तक कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम के आरक्षित श्रेणी के आवेदक अपने दस्तावेज का सत्यापन 11 सितंबर तक ऑनलाइन करा सकते हैं। काउंसलिंग में आवेदकों को विकल्प चयन का अवसर 10 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। स्पॉट राउंड का परिणाम 14 सितंबर को जारी होगा। सीट आवंटन के बाद 60 हजार रुपये की पार्ट एकेडमिक फीस 16 सितंबर तक जमा करनी है। आवंटित सीट को 18 सितंबर तक निरस्त कराया जा सकता है। इस कोर्स के पंजीकरण व काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है।