फर्रुखाबाद। दोपहर करीब तीन बजे आए घने बादलों से आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे कई निचले मोहल्लों में जलभराव से दिक्कत हुई। हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। लाल सराय मुख्यमार्ग पर पानी के बहाव में वाहन बंद होने से जाम लग गया। लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार सुबह से बदली के बीच खिली धूप ने लोगों को काफी परेशान किया। शाम तीन बजे अचानक आए घने बादल झमाझम बरसे। आधा घंटे तक मूसलाधार से जलभराव हो गया। आवास विकास, तलैया फजल इमाम, बीबीगंज, लिंजीगंज, ढुइया, भीकमपुरा, स्टेट बैंक गली, सेठ गली, अड़तियान, पल्लापार्क, पलरिया आदि निचले मोहल्लों में जलभराव हो गया। खटकपुरा इज्जत खां, खटकपुरा सिद्दीकी आदि मोहल्लों से आए बारिश के पानी की धार लाल सराय में मुख्यमार्ग पर चलने से निकलने वाले कई दोपहिया व चौपहिया वाहन बंद हो गए।
इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग धक्का मारकर वाहनों को निकालते रहे। गंगानगर नाला ओवरफ्लो होने से गलियों में कीचड़ भर गया। शाम साढ़े चार बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के दौरान कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।