मोहम्मदाबाद। दो घरों में घुसे चोर साढ़े चार लाख की नकदी व जेवर चोरी करके चंपत हो गए। परिजनोें ने सामान बिखरा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ ने जांच की। फाेरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। जांच कर रही पुलिस को खेत में खाली बक्से, सूटकेस व जेवरों के डिब्बे मिले।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरगांव निवासी आकाश की जनपद इटावा निवासी साली की बुधवार को तबीयत खराब हो गई थी। वह साली को देखने के लिए चला गया। पत्नी अनीता, बेटे निहाल व बेटी नेहा के साथ बुधवार रात कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी। रात किसी समय चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी व 51 हजार की नकदी चोरी कर ली।
500 मीटर दूर गांव के निवासी जबर सिंह के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। जबर सिंह पत्नी नन्ही देवी व बच्चों केे साथ छत पर सो रहे थे। मां रन्नो देवी बरामदे में सोई हुई थी। चोर पीछे की दीवार फांदकर घर के अंदर आ गए। कमरे की कुंडी खोलकर चोर बक्सा व सूटकेस उठाकर ले गए। बक्से व सूटकेस में एक सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झाले, दो अंगूठी व 20 हजार की नकदी रखी थी।
चोरों ने प्रेमचंद्र के खेत में बक्से व सूटकेस के लॉक तोड़कर जेवर व नकदी निकाल ली। खाली बक्से व सूटकेस, कपड़ों को वहां छोड़कर भाग गए। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, कोतवाल अमर पाल सिंह फाेरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने दोनों घटनास्थलों व बक्से, सूटकेस पर हाथों के निशानों के नमूने लिए। पुलिस ने गांव के कई लोगों के हाथों के निशान फाेरेंसिक टीम से करवाए। आसपास के इलाके में हो रही चोरी की घटनाओें पर लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए। सीओ अरूण कुमार ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही दोनों घटनाओं का खुलासा करने भरोसा दिया।