कमालगंज। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बेहोश मिले युवक को जीआरपी सिपाही ने अस्पताल पहुंचाया। हालत में सुधार न होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

कस्बा के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह करीब 10 बजे एक 25 वर्षीय युवक बेहोशी हालत में पड़ा था। यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद जीआरपी सिपाही संतोष भदौरिया को दी। सिपाही एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां चिकित्सक डॉ. मान सिंह ने उसकी हालत में सुधार न होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक को होश आया। उसने अपना नाम कृष्ण कुमार निवासी शंकरगंज जिला कन्नौज बताया। पुलिस ने इसकी सूचना ठठिया निवासी उसके बहनोई प्रदीप कुमार को दी। मौके पर पहुंचे प्रदीप ने बताया कि कृष्ण कुमार पिछले तीन दिनों से गायब था। (संवाद)



Source link

Verified by MonsterInsights