कायमगंज (फर्रुखाबाद)। युवक ने सूदखोर की धमकी से परेशान होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां एसडीएम ने जाकर उससे जानकारी की। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मोहल्ला लोकमन निवासी 30 वर्षीय कन्हैया की मोहल्ले में किराना की दुकान है। उन्होंने मोहल्ले के एक साहूकार से तीन लाख रुपये ब्याज पर लिया था। कन्हैया के अनुसार उन्होंने मकान और दुकान का एग्रीमेंट कर रुपये ब्याज सहित साहूकार को वापस कर दिए। इसके बावजूद गुरुवार रात साहूकार अपने साथियों के साथ नशे की हालत में उनकी दुकान पर पहुंचा। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस उसके भाई को थाने ले गई। इस मामले की शिकायत लेकर वह शुक्रवार दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंचा। कुछ देर बाद उसने एसडीएम कार्यालय के बाहर जहर खा लिया। जानकारी पर एसडीएम ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। एसडीएम ने सीएचसी जाकर उससे मामले की जानकारी ली। कुछ देर बाद युवक की मां और बहन भी पहुंच गईं। युवक की हालत देखकर वे बुरी तरह बिलख रहीं थीं। डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
एसडीएम यदुवंश कुमार ने बताया कि घटना करीब दो बजे की है। वह दफ्तर में काम कर रहे थे। युवक ने बाहर ही जहर खा लिया। गार्ड ने देखकर सूचना दी। इस पर उन्होंने उसका इलाज कराना बेहतर समझा। युवक के पास एक प्रार्थना पत्र मिला है। उस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया है। फिलहाल युवक की हालत ठीक है।