कायमगंज। विरोधियों को फंसाने के लिए बेटी से छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा लिखाने में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किशोरी की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिछले वर्ष एक गांव की महिला राजदेवी ने विरोधियों को फंसाने के लिए गांव के दौलतराम पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में मामला फर्जी मिलने पर मुकदमे में एफआर लगा दी। महिला ने भी बयानों में झूठा मुकदमा लिखाने की बात स्वीकार कर ली। न्यायालय ने मामले की एफआर स्वीकार करते हुए मुकदमे की वादी राजदेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर विवेचक एमएल पिपिल ने राजदेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। (संवाद)