कई कॉलेजों में कुछ कोर्सेज में सामान्य श्रेणी के लिए सीटें भरीं

कुछ कॉलेजों में बीकॉम व साइंस कोर्सेज में ही दाखिले की गुंजाइश

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए तीन हजार से अधिक सीटें खाली हैं। डीयू प्रशासन ने बृहस्पतिवार देर शाम को खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी। साथ ही खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। कई कॉलेजों में कुछ कोर्सेज में सामान्य श्रेणी के लिए सीटें भर गई हैं। कुछ कॉलेजों में बीकॉम व साइंस कोर्सेज में ही दाखिले की गुंजाइश है। अब छात्र नौ सितंबर तक इन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस स्पॉट राउंड के बाद सीटें भरने की संभावना है। ऐसे में छात्रों के पास दाखिले का यह अंतिम चांस हो सकता है। स्पॉट राउंड-2 के लिए खाली सीटों की जानकारी के अनुसार कॉलेजों में एक से 15 तक सीटें खाली हैं। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में बीकॉम में 9, बॉटनी में 6, केमिस्ट्री में 5, कंप्यूटर साइंस में 6 सीटें खाली हैं। आर्यभट्ट कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 3, बीएससी मैथमेटिक्स में 5, दौलतराम कॉलेज में बीकॉम की 2 सीटें खाली हैं। दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में गणित की 6, बीएससी इलेक्ट्रिाॅनिक्स की पांच, आईपी कॉलेज में बीकॉम की 5 सीटें खाली हैं।

अंबेडकर कॉलेज में बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स की 16, बीकॉम की 17 सीटें खाली हैं। गार्गी कॉलेज में बीकॉम की पांच, बीकॉम ऑनर्स की 7 सीटें खाली हैं। माता सुंदरी कॉलेज में बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान की 44 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसी कॉलेज में बीकॉम की 28 सीटें अभी भी खाली हैं। अब इन सीटों पर दाखिले के लिए सात सितंबर से नौ सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के बाद सीटों का आवंटन 11 सितंबर सुबह 11 बजे तक किया जाएगा। आवंटन के बाद छात्रों को 11 से 13 सितंबर शाम पांच बजे तक सीट को स्वीकार करना होगा। कॉलेज आवेदन का सत्यापन व दाखिले को 11 से 14 सितंबर तक मंजूर करेंगे। फीस का भुगतान 15 सितंबर तक किया जा सकता है।



Source link

Verified by MonsterInsights