Delhi Police issued a traffic advisory regarding Chehallum procession

चेहल्लुम जुलूस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी दिल्ली में चेहल्लुम जुलूस को लेकर बुधवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मोहर्रम के 40वें दिन चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है, जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल मनाया जाता है। जो पैगंबर हजरत मोहम्मद के पोते थे। यह जुलूस उत्तरी दिल्ली में चितली कबर से कर्बला तक जाएगा। जिसको लेकर रूट तय किया गया है और साथ ही मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है। 



Source link

Verified by MonsterInsights