अमेरिका और ब्रिटेन के ड्रोन से आग बुझाएगी यूपी फायर ब्रिगेड।
अमेरिका और ब्रिटेन में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाली फायर फाइटर ड्रोन तकनीक यूपी फायर सर्विस लेकर आ रही है। इन्हें फायर ब्रिगेड के वाटर पंप से जोड़कर पानी आग से प्रभावित मंजिल पर पहुंचाएंगे। इसके चलते जान का जोखिम भी कम हो जाएगा, चूंकि इन ड्रोन को रिमोट के माध्यम से जमीन से ही कंट्रोल किया जाएगा। यूपी फायर सर्विस को फिलहाल 697 करोड़ रुपये का बजट मिला है, जिससे ड्रोन तकनीक और छोटे फायर ब्रिगेड खरीदने की तैयारी की जा रही है। इस फायर फाइटर ड्रोन तकनीक को हाई राइज बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ड्रोन को बिल्डिंग के बाहर से ऊपर मंजिल पर भेजा जाता है। ड्रोन को फायर टीम के एक्सपर्ट नीचे से ही कंट्रोल करते हैं। इस ड्रोन में लगे पाइप को नीचे खड़ी फायर ब्रिगेड सेजोड़ा जाता है। इसके बाद पानी से आग पर छिड़काव कराकर आग बुझाई जाती है। इन ड्रोन से आग बुझाने वाली फोम का भी छिड़काव किया जा सकता है।