
इस्कॉन मंदिर द्वारका
– फोटो : PTI
विस्तार
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिरों में सजावट हो चुकी है। इसी दौरान द्वारका के इस्कॉन मंदिर की ओर से एक पहल की शुरूआत की जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली के द्वारका में इस्कॉन मंदिर में भक्तों के लिए मेटावर्स एक्सपीरियंस लॉन्च किया जाएगा।
द्वारका इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष श्री श्री गौर प्रभु ने कहा कि इस्कॉन की ओर से मेटावर्स लॉन्च अपनी तरह की पहली अनोखी पहल है। हम इसे दुनिया भर के भक्तों की सुविधा के लिए लॉन्च कर रहे हैं। वे हमारे देवताओं के दर्शन कर सकते हैं। वे आरती कर सकते हैं। एक तरह से वर्चुअल रियलिटी का अनुभव होगा। आपको ऐसा महसूस होगा, जैसे आप मंदिर में आए हुए हैं।