Delhi lawyer files in Supreme Court application seeking FIR against Udhayanidhi Stalin

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : ANI

विस्तार


तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दी गई टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है। दिल्ली के एक वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मंत्री उदयनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है। तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के लिए एफआईआर की मांग की है। आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के पहले के आदेश का जिक्र किया गया है। आवेदन में कहा है कि नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए स्वत: संज्ञान एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए दिल्ली और चेन्नई पुलिस के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की जाए। 





Source link

Verified by MonsterInsights