
G20 Summit: Delhi Police Security
– फोटो : ANI
विस्तार
जी20 कार्यक्रमों को लेकर अगले तीन दिन यानी आठ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली के सभी इलाके पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान बाहर से नई दिल्ली आने वाले लोगों को बिना कोई ठोस कारण के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ठोस कारण होने पर पहचान पत्र दिखाकर लोग नई दिल्ली के कुछ इलाकों तक जा सकेंगे।
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस दौरान किसी को मेडिकल इमरजेंसी होने पर उसे किसी तरह की परेशानी न हो। यानी मेडिकल इमरजेंसी होने पर न केवल एंबुलेंस या निजी वाहन को अस्पताल तक जाने की सुविधा दी जाएगी, बल्कि पुलिस पीड़ित लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में मदद भी करेगी।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, जी20 कार्यक्रमों को देखते हुए एनडीएमसी एरिया में आने वाले इलाके लगभग पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान बेहद आवश्यक सेवाओं को ही जारी रखने की अनुमति दी गई है। लेकिन नई दिल्ली के इन इलाकों को छोड़कर बाकी पूरी दिल्ली में वाहनों, टैक्सियों-बसों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी।
लेकिन यदि किसी को इमरजेंसी घटना होने पर इलाज के लिए एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, इरविन या गोविंदबल्लभ पंत अस्पताल जाना है, तो उसके लिए रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पीड़ितों को पहचान पत्र के नाम पर परेशान भी नहीं किया जाएगा।
अस्पताल पहुंचाएगी पुलिस
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति बहुत गंभीर बीमारी से अचानक पीड़ित हो जाता है, और उसे तत्काल मदद के लिए नई दिल्ली के इलाकों में इलाज के लिए ले जाया जाता है, तो इसमें पुलिस लोगों की मदद करेगी। कोई सहयोगी न होने पर पुलिस स्वयं पीड़ित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाएगी। इसलिए किसी को यह सोचकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है कि जी20 कार्यक्रमों के दौरान किसी को मेडिकल इमरजेंसी हुई तो उसका क्या होगा।