Railway and metro police are also on alert about G20 stations are being monitored through CCTV cameras

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
– फोटो : File Photo

विस्तार


जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे व मेट्रो पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रगति मैदान के आसपास के स्टेशनों पर खासी चौकसी बरती जा रही है। जिन रेलवे ब्रिज के नीचे से विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, वहां विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। आयोजन स्थल के आसपास के स्टेशनों पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं है।



Source link

Verified by MonsterInsights