फर्रुखाबाद। सेना नायक के यहां चोरी में वांछित 25 हजार के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पैर में गोली लगने से घायल इनामी युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने लोहिया जाकर युवक के इलाज के बारे में जानकारी की।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर कला निवासी सेनानायक विक्रम सिंह के घर से 14 अगस्त की रात को चोर 12 लाख के जेवर व नकदी सहित लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस चोरी हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसओजी प्रभारी अमित गंगवार व कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के देवरामपुर निवासी पंकज बाथम को दो सितंबर को पकड़ा था।
पूछताछ में पंकज ने बताया कि उसने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर निवासी बड़े लला उर्फ अहिबरन के साथ मिलकर सेना नायक व मोहल्ला केशव नगर निवासी देवेश दीक्षित के यहां नकदी व जेवर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसओजी ने बड़े लला को पकड़ लिया। बड़े लला एसओजी को चकमा देकर फरार हो गया था। इससे एसओजी व पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसपी विकास कुमार ने वांछित बड़े लला पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
मंगलवार की रात को एसओजी प्रभारी व कोतवाल सचिन कुमार सिंह को सूचना मिली कि बड़े लला उर्फ अहिबरन चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सेंट्रल जेल की ओर से गांव धंसुआ की ओर जा रहा था। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़े लला को घेरकर रोकने का प्रयास किया। इस पर बड़े लला ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। इसमें एक गोली बड़े लला के पैर में लग गई और वह मौके पर गिर गया। पुलिस ने घायल बड़े लला को लोहिया अस्पताल मेें भर्ती कराया।
पुलिस ने बड़े लला की निशानदेही पर सेना नायक के घर से चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर व 18 कारतूस बरामद कर लिए। बड़े लला के पास से एक तमंचा खोखा व कारतूस बरामद किया गया। सूचना पर एसपी विकास कुमार, एएसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह, कादरी गेट एसओ विनोद कुमार शुक्ला लोहिया अस्पताल पहुंचे। घायल का डॉक्टरों ने इलाज किया।
एसपी विकास कुमार ने बताया कि सेना नायक के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में 25 हजार का इनामी बड़े लला वांछित चल रहा था। धंसुआ गांव के सामने एसओजी व फतेहगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में बड़े लला को पकड़ लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। बड़े लला के खिलाफ मैनपुरी व जनपद में चोरी व अवैध शस्त्र के 13 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य जनपदों से उसका आपराधिक रिकार्ड निकलवाया जा रहा है। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बड़े लल्ला के साथ नेकपुर निवासी विकास था, जो मौके से फरार हो गया है।