विस्तार
दिल्ली से सिंगापुर जा रहे एक यात्री के बैग से पिस्टल और दो खाली मैगजीन मिली हैं। यात्री पिस्टल को लेकर कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाया। सीआईएसएफ की टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यात्री से पूछताछ कर रही है।
आरोपी की पहचान परमानंद दास के रूप में हुई है। सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि यात्री अपने परिवार के साथ बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डा के टर्मिनल तीन पर पहुंचा। उसे इंडिगो के विमान से सिंगापुर जाना था। प्रस्थान वाले गेट संख्या पांच से प्रवेश करने के बाद आरोपी यात्री के बैग को एक्सरे मशीन से गुजारा गया। सीआईएसएफ कर्मियों को बैग में आपत्तिजनक चीज दिखाई दी।
उसके बाद जवानों ने यात्री के बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से पिस्टल व मैगजीन मिली। आरोपी यात्री से इस बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सीआईएसएफ अधिकारियों ने यात्री को पुलिस को सौंप को दी। पुलिस यात्री से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।