नवाबगंज। चारपाई पर सो रहे मजदूरी की डीसीएम के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। चालक डीसीएम बैक कर रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजन बेहाल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जैनापुर निवासी रामबाबू का 25 वर्ष का पुत्र आकाश नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ढुढियापुर निवासी मौसी गुड्डी देवी के यहां कई वर्ष से रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार की रात आकाश घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। अचानक सड़क से चालक ने डीसीएम बैक की। आकाश डीसीएम के अंदर चारपाई सहित दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वहां से डीसीएम को भगा ले गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों से जानकारी की। मां आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। पाुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।



Source link

Verified by MonsterInsights