कमालगंज। ब्लाॅक क्षेत्र के पैगूपुर ग्राम पंचायत प्रधान पद के उपचुनाव के मतदान में महिलाओं की जय हुई। शाम पांच बजे के अंतिम समय तक हुए कुल 71.62 प्रतिशत मतदान में महिलाओं का प्रतिशत 75.81 रहा। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 68.07 ही रह गया। सिंधौली ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान स्थल के आसपास भारी पुलिस फोर्स व पीएसी से छावनी जैसा नजारा रहा।
पैगूपुर में प्रधान महेशचंद्र के निधन से उपचुनाव में बुधवार को वोट डाले गए। छह प्रत्याशियों के मैदान में होने से सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान से पहले ही पैगूपुर व उसके मजरा तलैया नगला में गहमागहमी शुरू हो गई, जो डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र के गांव सिंधौली तक थी। शाम 5 बजे तक 740 में 530 वोट डाले गए। 401 पुरुष मतदाताओं में 273 जबकि 339 महिला मतदाताओं में 273 मत पड़े। महिलाओं में सुबह से वोट डालने को लेकर उत्साह था। महिला मतदाता पूजा अपनी दो छोटी बेटियों नित्या व अनाया के साथ लाइन में लगी थीं। समय ज्यादा लगा तो दोनों बेटियों के साथ लाइन में ही बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करने लगीं।
गांव में हुई पैर छुआई, केंद्र पर पड़ते रहे वोट
कुछ प्रत्याशी मतदान चलने के दौरान गांव में घरों में जाकर पैर छुआई करते रहे। प्रत्याशियों को आशीर्वाद देते घरों से निकलते मतदाता करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिंधौली स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालते रहे। गणित विषय से एमएससी शिक्षित एक प्रत्याशी भी पैर छूने में लगे थे। कुछ प्रत्याशियों ने गड़बड़ी की आशंका में पीएसी की मांग की थी। इससे केंद्र पर पीएसी के साथ ही थानाध्यक्ष राजेश राय बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
महिला चुनाव एजेंट रहीं अधिक मुस्तैद –
कुछ प्रत्याशियों ने मतदान केंद्र पर अपनी समर्थक महिला को मतदान एजेंट बनाया। महिला एजेंट अधिक मुस्तैद दिखीं। सुनीता देवी की मतदान अभिकर्ता बीएससी, बीएड, जीएनएम शिक्षित आराधना व आलोक की अभिकर्ता शबनम ने कहा कि उनके गांव में स्कूल न होने से सभी को सिंधौली पंचायत के स्कूल में वोट डालने आना पड़ता है। अगली बार से उनके गांव में ही मतदान केंद्र बनाया जाए।