भारत को जानो प्रतियोगिता 20000 बच्चों के मध्य 54 विद्यालयों में कराएगा, भारत विकास परिषद पीलीभीत,,,,,,, डॉ अनिल सक्सेना ,, रोहिलखंड (पूर्व) प्रांत संयोजक संस्कार
भारत विकास परिषद पीलीभीत *”सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता भारत को जानो”* जनपद के दो ग्रुप में करवा रहे हे।। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने कहा की हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जा रहा है,, 54 विद्यालय जूनियर ग्रुप में भाग ले रहे हैं और 38 विद्यालय सीनियर ग्रुप में भाग ले रहे हैं,, कुल 20.725 विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों में 16 सितंबर को भारत को जानो प्रतियोगिता का पहले चरण में प्रतिभाग करेंगे ,,इसमें से 500 विद्यार्थियों का चयन दूसरे परीक्षा के लिए किया जाएगा ,, कार्यक्रम का दूसरा चरण ड्रामंड गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में दिनांक 25 सितंबर को होगा ,,अंत में इसमें से जूनियर ग्रुप के 6 बच्चे और सीनियर ग्रुप के 6 बच्चे सिलेक्ट किए जाएंगे,, जिनका फाइनल टेस्ट 1 अक्टूबर रविवार को जेएमबी कॉलेज में संपन्न होगा।। अंतिम चरण बजर सिस्टम टेस्ट के अनुसार किया जाएगा।। भारत को जानो प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने कहा की अंतिम चरण में के उपरांत जो बच्चे जूनियर ग्रुप से दो और सीनियर ग्रुप से दो फाइनल राउंड में विजय होंगे, उनको प्रांत में होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता में २९अक्टूबर बरेली में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा।। अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने बताया सभी पेपर्स तैयार हो गए हैं तथा सभी प्रतिभागियों के स्कूल एवं प्रधानाचार्य को सर्टिफिकेट भारत विकास परिषद की तरफ से प्रदान किए जाएंगे तथा फाइनल में पहुंचे जूनियर ग्रुप के ६ और सीनियर ग्रुप के ६ बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा,, जिसका कार्यक्रम भव्य रूप में किया जाएगा।।

Verified by MonsterInsights