पीलीभीत : 05 सितम्बर 2023/परिवहन आयुक्त  उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 4 सितंबर से 6 सितंबर के मध्य स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत दिनांक 5 सितंबर को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं टीएसआई द्वारा स्कूली वाहनों की चेकिंग का संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें चेकिंग के दौरान चार ऐसे वाहन जो निजी वाहन के रूप में पंजीकृत हैं किंतु निर्धारित क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए ऐसे

वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें ठेका चौकी में सीज कर दिया गया । इसी प्रकार के तीन अन्य वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई । ये वाहन शहर के लिटिल एंजेल स्कूल, बेनहर स्कूल एवं सेंट एलॉयसिस स्कूल के बच्चों का परिवहन करते पाए गए। पूर्व में भी स्कूली बच्चों को असुरक्षित वाहनों से परिवहन होते पाए जाने पर विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई है साथ ही विभिन्न विद्यालयों को ई रिक्शा, ईको, टेंपो आदि वाहनों से स्कूली बच्चों के परिवहन पर रोक लगाने हेतु पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं।

Verified by MonsterInsights