
दिल्ली मेट्रो
– फोटो : दिल्ली मेट्रो ट्विटर
विस्तार
देश की राजधानी में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजाम भी पूरे कर लिये गये हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस चाहती है कि सम्मेलन के दौरान यानी 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सवेरे 4 बजे से शुरू हो जाएं।
Delhi | Commissioner of Police (CP) Sanjay Arora writes to Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) Managing Director Vikas Kumar requesting him if the Metro Services on 8, 9 and 10 September can begin from 4:00 am in view of restrictions in the G20 Summit venue affected areas, as… pic.twitter.com/ZJqb9JnJE0
— ANI (@ANI) September 5, 2023
इसी आग्रह के साथ दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा मे डीएमआरसी के निदेशक विकास कुमार को एक चिट्ठी लिखी है। पुलिस आयुक्त ने लिखा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान समारोह स्थल और आसपास के इलाकों में कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। ऐसे में दिल्ली पुलिस तथा व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानी हो सकती है। लिहाजा यदि मेट्रो सेवाएं तीन दिन से लिए सवेरे 4 बजे से शुरू हो पाएं तो बेहतर होगा।