Delhi Police wants metro services to start from 4 am during the conference, CP writes letter

दिल्ली मेट्रो
– फोटो : दिल्ली मेट्रो ट्विटर

विस्तार


देश की राजधानी में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजाम भी पूरे कर लिये गये हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस चाहती है कि सम्मेलन के दौरान यानी 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सवेरे 4 बजे से शुरू हो जाएं। 

इसी आग्रह के साथ दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा मे डीएमआरसी के निदेशक विकास कुमार को एक चिट्ठी लिखी है। पुलिस आयुक्त ने लिखा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान समारोह स्थल और आसपास के इलाकों में कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। ऐसे में दिल्ली पुलिस तथा व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानी हो सकती है। लिहाजा यदि मेट्रो सेवाएं तीन दिन से लिए सवेरे 4 बजे से शुरू हो पाएं तो बेहतर होगा।  





Source link

Verified by MonsterInsights