फर्रुखाबाद। माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय कराटे प्रतियाेगिता में खिलाड़ियाें ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंडर-17 में गौरव, कृष्णा राजपूत, अंडर-19 मेें सुखराम का चयन किया गया।
मंगलवार को शहर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रभारी प्रधानाचार्य एसएल मैसी के निर्देशन में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का उनके वर्ग में मुकाबला हुआ। अंडर-17 35-40 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद बालक इंटर कॉलेज के गौरव राठौर, 55-60 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज के कृष्णा गुप्ता, अंडर-19 के 45-50 किलोग्राम भार वर्ग में एमआईसी के सुखराम का चयन किया गया। बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग के 30-35 किलोग्राम भार वर्ग में एनएकेपी इंटर कॉलेज की आभ्या मिश्रा, 25-30 किलोग्राम भार वर्ग में मदन मोहन कनौडिया की वैष्णवी, 45-50 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीन बैली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पाखी सक्सेना का चयन हुआ।
जिला कराटे संघ के सचिव पारस भारद्वाज, कॉलेज के व्यायाम शिक्षक अतुल एंथोनी दास, भारतीय पाठशाला के व्यायाम शिक्षक केशव गंगवार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। राहुल मैसी, अविनाश डेविड, आलोक दुबे, देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।