शमसाबाद। कायमंगज-फर्रुखाबाद मार्ग पर लोडर व टेंपो की सीधी भिड़ंत में दो महिलाओें की मौत हो गई। नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। टेंपो में सवार लोग जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र में हो रहे सत्संग से लौट रहे थे। मौके पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे सीओ कायमंगज ने मोर्चा संभाला और वाहनोंं का आवागमन शुरू कराया।

थाना क्षेत्र के गांव असगरपुर निवासी जितेंद्र(40) टेंपाे चालक है। वह मंगलवार को गांव असगरपुर निवासी बीना(56), बिट्टन देवी (60), गुड्डी देवी(55), शकुंतला(37), गीता देवी(32), लक्ष्मी(17), काव्या(4), रानी देवी(55), धन देवी(62) को टेंपो में बैठाकर पटियाली क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए सुबह तीन बजे गया था।

लौटते समय कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव खुड़ना खार के सामने फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे लोडर ने टेंपो में सीधी टक्कर मार दी। टेंपो में सवार रानी देवी व धन देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बीना, बिट्टन देवी, गुड्डी, शकुंतला, गीता देवी, लक्ष्मी, काव्या, चालक जितेंद्र व शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला गल्ला मंडी निवासी लोडर चालक राकेश घायल हो गए।

दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त होकर खड्ड में घुस गए। राहगीरों की सूचना पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम व एसओ बलराज भाटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। रानी व धनदेवी के शवों को सीएचसी में रखवा दिया गया।

मौके पर दोनों ओर वाहनाें की कतारें लगने से जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनाें का आवागमन शुरू कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को चौकी के पास खड़ा करवा दिया। अरविंद पाल ने लोडर चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया। सीओ कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि लोडर व टेंपो की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत हो गई है। नौ लोग घायल हुए हैं।



Source link

Verified by MonsterInsights