फर्रुखाबाद। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने मंगलवार को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में विकास भवन परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अपर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन डीपीआरओ को सौंपा।

सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विमल कुमार, महामंत्री अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मी विकास भवन परिसर में एकत्र हुए। वहां बैनर के साथ सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

डीपीआरओ राजेश चौरसिया को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 10 अगस्त को पंचायतीराज निदेशक ने सफाई कर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी लेने के आदेश दिए हैं। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सफाई कर्मी फील्ड कर्मचारी हैं। समय-समय पर अन्य स्थानों पर भी ड्यूटी लगाई जाती है। पंचायत भवन खुलने का समय सुबह 10 बजे है, जबकि सफाई कर्मी सुबह सात बजे दोपहर दो बजे तक ड्यूटी करते हैं।

पंचायत सहायकों के न आने पर उन लोगों की हाजिरी भी नहीं लग पाएगी। सफाई कार्य के अलावा उन लोगों से बीएलओ, जनगणना, निर्वाचन कार्य, सर्वे, सांड़ पकड़वाने, गोशाला, संचारी रोग, ईवीएम रखरखाव, अर्दली, रसाेइया, चपरासी, माली, कंप्यूटर कार्य आदि कार्य लिये जा रहे हैं। इससे ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर उन लोगों का शोषण होगा। उन्होंने सफाई कर्मियों को ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त रखने की मांग की है।



Source link

Verified by MonsterInsights