फर्रुखाबाद। बसपा नेता के फरार भाई डब्बन की तलाश में पहुंची पुलिस ने घर के बाहर कुर्की नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाई। डब्बन को हाजिर करने पर जोर देकर 20 सितंबर को कुर्की की कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सीओ सिटी की अगुवाई मेंं कई थानों की पुलिस पहुंचने पर मोहल्ले के लोग छताें पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
जनपद मैनपुरी थाना बेबर-इटावा रोड मोहल्ला मरकिचिया निवासी रवि मोहन सूरी ने मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव सहसापुर निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे (वर्तमान में फिरोजाबाद जेल में निरुद्ध), भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, पारिवारिक चाचा विनीत दुबे उर्फ बीनू, जनपद मैनपुरी थाना बेवर गांव जगतपुर निवासी विजय विक्रम, आशुतोष दुबे उर्फ बॉबी व मोहम्मदाबाद में मुकदमा संख्या 69 से संबंधित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मऊ दरवाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अपहत को खोजकर परिवारिक चाचा बीनू को जेल भेज दिया था। इस मुकदमे में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर गैर जमानतीय वारंट में अनुराग दुबे उर्फ डब्बन की तलाश मेें दबिश मारी थी। मंगलवार को कोर्ट ने अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ धारा 82 में कुर्की चस्पा के आदेश दिए गए। सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में मऊदरवाजा एसओ आमोद सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता के घर के बाहर डुगडुगी पिटवाकर अनुराग दुबे को हाजिर करने के लिए कहा है।