फर्रुखाबाद। बहन के घर दूध देने आए भाई की बहनोई व उसके परिजनों ने मारपीट कर चाकू से नाक काट ली। घायल का लोहिया अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर गांव पृथ्वीपुर निवासी पवन कुमार दूध बेचने का काम करता है। वह सोमवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर निवासी बहन के घर पर दूध देने आया था। उसी दौरान बहनोई उसके परिजन पवन को देखकर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। ससुरालीजनों ने लोहे की राड, डंडों से कई प्रहार किए। बाद में चाकू से हमला कर पवन की नाक काट दी।
घायल होने पर पवन ने बहन के घर से भागकर जान बचाई। उसने भाई को हमला करने की सूचना दी। पवन की तहरीर पर पुलिस ने बहन के ससुर शेर सिंह, वीर सिंह, शनि, सरला देवी व रेनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि बहन का घटना के बाद फोन आया कि ससुरालीजन उसको कमरे में बंद करके मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने घायल पवन का लोहिया अस्पताल में उपचार करवाया।