
सड़क पर घूमता आवारा सांड
– फोटो : अमर उलाजा/फोटो: भूपिंदर सिंह
विस्तार
अलीपुर इलाके में सड़क पर लड़ कर रहे दो सांडों के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सांडों के टकराने से बाइक सवार अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और गिरकर अचेत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे तुरंत पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त चांद बाबू उर्फ राजेश (35) के रूप में हुई है।