G-20 Summit: Petrol and CNG pumps may be closed

सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पेट्रोल व सीएनजी पंप बंद किए जा सकते हैं। रविवार को रिहर्सल की वजह से आयोजन स्थल के तीन पंप सुबह, शाम और रात में बंद किए गए। इसी तरह विदेशी मेहमान जिस रूट से गुजरकर आयोजन स्थल पहुंचेंगे वहां के पंप पर नजर रखी जा रही है। पंप चलाने वालों को सीसीटीवी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आग बुझाने वाले उपकरणों का रखरखाव ठीक से करने को कहा गया है।

पुलिस के अनुसार, रिहर्सल की वजह से मुस्तफा कमाल अतार्तुक मार्ग, विनय मार्ग और नीति मार्ग स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप को सुबह 8:30 से 12 बजे तक, शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बंद रखा गया। सीएनजी पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने बताया कि सभी सीएनजी पंप बंद करने का किसी तरह का निर्देश फिलहाल नहीं है। 

आयोजन स्थल के समीप वाले सीएनजी पंप बंद किए जाएंगे। पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि जिस रूट पर विदेशी मेहमानों का आवागमन होगा उस रूट के पेट्रोल पंप बंद रखे जा सकते हैं। अमूमन जब भी किसी वीवीआईपी के लिए रूट लगता है तो पेट्रोल पंप को उस दौरान बंद रखा जाता है। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी जाती है।

एनडीएमसी ने आपदा प्रबंधन केंद्र शुरू किया

जी-20 सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर एनडीएमसी ने हुमायूं रोड पर आपदा प्रबंधन केंद्र शुरू किया है। यहां पर एनडीएमसी ने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की सुविधा और दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व सीपीडब्ल्यूडी के साथ 4 से 10 सितंबर तक संपर्क स्थापित करने के लिए विभाग प्रमुख स्तर के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। अधिकारी 24 घंटे चार शिफ्टों में काम करेंगे। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष की देखरेख तीन वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। 

अस्पतालों में तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप, साफ-सफाई हुई

 जी 20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली के अस्पतालों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को दिल्ली के अधिकतर अस्पतालों में विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही स्थिति को परखने के लिए रविवार को भी अस्पताल पूरी क्षमता से चले। 

अस्पतालों में विदेशी मेहमानों के लिए बनाई गई नई हेल्पडेस्क की भी मॉक टेस्ट कर जांच की गई। साथ ही ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी भी आम दिनों की चली।  दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लोकनायक अस्पताल और लेडी हार्डिंग सहित अन्य अस्पतालों में जी 20 की तैयारी को पूरा करने के लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे। 

रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें इमरजेंसी से लेकर ओपीडी ब्लॉक पर सफाई की गई। कॉरिडोर को धोया गया। यहां मरीजों के लिए चार हेल्प डेस्क और शेड लगाए गए हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शुक्ला ने रविवार को पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नर्सिंग होम में बनाए गए कमरों के आसपास पौधे लगाने और साफ सफाई का काम किया गया। 

अस्पताल में ओपीडी के बाहर मरीजों के  लिए बारिश और धूप एसएस बचने के लिए बड़े शेड तैयार किए गए। इसके अलावा यहां जी 20 समिट के मेहमानों के लिए बनाई गई विशेष ओपीडी में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने दौरा किया। अस्पताल के अधिकतर डॉक्टर काम पर मौजूद रहे। 

मंत्री आज करेंगे निरीक्षण : जी 20 की तैयारियों की जांच करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली के भारत मंडप के नजदीक मौजूद अस्पतालों का दौरा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले सुबह जीबी पंत अस्पताल का दौरा करेंगे। उसके बाद शाम को से राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाएंगे।

एनडीएमसी ने 12 प्रमुख स्थानों पर 20 मूर्तियां स्थापित कीं

एनडीएमसी क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर स्थापित की गई प्रतिमाओं के साथ-साथ फव्वारों की सफाई चमकाने का कार्य चल रहा है। गमलों में लगे पौधों में पानी डालने और फुटपाथों पर पौधों के बीच के हिस्से की सफाई करने के साथ-साथ खाली स्थानों में पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। एनडीएमसी ने 12 प्रमुख स्थानों पर 20 मूर्तियां स्थापित की। कई स्थानों पर लगाए गए फव्वारों की सफाई की जा रही है। दरअसल फव्वारों के निरंतर चलने के कारण उन पर काई लग गई है और वे गंदे दिखाई देने लगे है।

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सशस्त्र टुकड़ी तैनात करने का आदेश दिया है। यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों के जीवनसाथी और परिवारों के लिए विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ को 9-10 सितंबर को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान वहां सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस परिसर की सुरक्षा के लिए वर्तमान में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, लेकिन जी-20 बैठक के मद्देनजर की जा रही सीआईएसएफ की इस प्रारंभिक तैनाती को बाद में स्थायी किए जाने की उम्मीद है।

पीएम के प्रधान सचिव और एलजी ने किया दौरा

जी- 20 सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के साथ प्रमुख स्थलों का दौरा कर तैयारियों का परखा। इस दौरान वे सम्मेलन से जुड़े विभिन्न स्थानों और आयोजन स्थल पर गए। एलजी और पीएम के प्रधान सचिव राजघाट, दिल्ली गेट, मथुरा रोड, आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स, भैरों मार्ग-पुराना किला और इंडिया गेट-सी हेक्सागोन तक गए। दौरे में प्रधान मंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, सीएस, सीपी, एनडीएमसी अध्यक्ष, वीसी डीडीए, एमसीडी आयुक्त, परिवहन आयुक्त, प्रधान सचिव गृह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 



Source link

Verified by MonsterInsights