फर्रुखाबाद। एडीएम कायमगंज ने दूसरे पक्ष से रुपये लेकर बुलडोजर से मकान गिरवा दिया। पुलिस व प्रशासन के सुनवाई नहीं करने पर पीड़ित ने सीजेएम कोर्ट में एसडीएम के खिलाफ याचिका दायर की है।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कछपुरा के मजरा वीरपुर निवासी राधेश्याम ने कायमगंज तहसील के एसडीएम यदुवंश कुमार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर सहखातेदार आशाराम ने कब्जा कर रखा था। तत्कालीन एसडीएम संजय सिंह को 20 जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम ने 30 जनवरी को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर नापजोख करवाई। एडीएम के आदेश पर कब्जा हटवाकर उसको व सहखातेदारों को दिलवा दी गई।

राधेश्याम ने दस डिसमिल जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनवाकर वहां मकान भी बना लिया। एसडीएम संजय कुमार का ट्रांसफर हो गया। उनके स्थान पर एसडीएम यदुवंश कुमार ने चार्ज लिया। एसडीएम ने दूसरे पक्ष से रुपये लेकर 21 जून को उसका मकान बुलडोजर से गिरवा दिया। मकान के अंदर रखा बक्सा, चारा मशीन, दो गैस सिलिंडर, पांच क्विंटल गेहूं, 60 हजार की नकदी, तीन चारपाई, सोने की एक चेन, अंगूठी व छह लाख रुपये का मलबा ट्रैक्टरों में भरवाकर लूट ले गए। इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से आख्या मांगी है।



Source link

Verified by MonsterInsights