कायमगंज। पैगम्बर-ए- इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर जुलूसे मोहम्मदी भव्य रूप से निकालने को लेकर सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी।
रविवार देर रात मोहल्ला छपट्टी के मदरसा में सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी सादिक अली की सदारत में बैठक हुई। बैठक में नायब सदर मुफ्ती मुंतजिर व खजांची हाफिज आबिद अली ने पिछले साल का आय व्यय का ब्योरा पेश किया। कमेटी के सदर आफताब हसन खां ने सभी पदाधिकारियों को जुलूस व जलसा के इंतजाम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल ईद मिलादुन्नबी के जश्न के मौके पर निकलने वाले जुलूस-ए- मोहम्मदी को इस साल भी सभी लोग मिल जुलकर अमन और शांति का पैगाम देते हुए कामयाब बनाएं।
उन्होंने कहा कि जुलूस में नगर की भव्य सजावट, घोड़ों की ब्रिगेड, बाइकर्स भी साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर की शाम को जटवारा से जुलूस शुरू होकर नगर से होते हुए पुल गालिब तिराहे पर संपन्न होगा। इसके बाद वहां देर रात जलसा होगा। जलसे में तमाम बाहर के मौलाना भी तकरीर करेंगे। इस दौरान सेक्रेट्री आसिफ अली, शहरोज भाई, सोहराब खां, पूर्व सभासद पप्पू खां, तैय्यब अली, बबलू खां आदि मौजूद रहे।