फर्रुखाबाद। राजेपुर ब्लाॅक क्षेत्र की न्याय पंचायत खंडौली के प्रधानों ने डीपीआरओ से मिलकर सचिव को हटाने की मांग की। कहा कि सचिव विकास कार्यों के अलावा गोशाला का भी भुगतान समय से नहीं कर रहा है।

डीपीआरओ राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि खंडौली न्याय पंचायत में पांच ग्राम पंचायतें आती हैं। सभी प्रधानों ने सचिव को हटाकर दूसरे की तैनाती करने की मांग की है। प्रधानों ने भुगतान की समस्या बताई। ग्राम पंचायत खंडौली में गोशाला भी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार के पास से एक कलस्टर हटाकर खंडौली न्याय पंचायत में दूसरे सचिव की तैनाती करने पर विचार किया जा रहा है। सीडीओ से अनुमोदन पर तैनाती आदेश जारी कर दिया जाएगा। (संवाद)



Source link

Verified by MonsterInsights