फर्रुखाबाद। एक राजमिस्त्री का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। रात भर घर में राजमिस्त्री के दो साढ़ू मौजूद रहे। उन्होंने शराब पार्टी भी की।
मऊदरवाजा थाने के गांव बीसलपुर तराई निवासी यादराम जाटव (35) का शव सोमवार सुबह घर में पंखे पर रस्सी के फंदे पर लटका मिला। उसके पिता लालाराम जाटव को यादराम के साले ने फोन पर सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पिता लालाराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी पत्नी बीमार है। उनका वह मसेनी चौराहा स्थित एक अस्पताल में इलाज करवा रहा था।
पुत्र यादराम ने रविवार शाम फोन करके हालचाल लिए थे। सोमवार सुबह फंदा लगाकर मौत लगाने की सूचना मिली। कहा कि घर में पुत्र व पुत्रवधू मीना देवी अपने बच्चों रोहित, मोहित, निकेता और गुड़िया के साथ रहते थे। रविवार को उनके घर पर दो साढ़ू भी आए थे। उनके साथ शराब पार्टी की गई। इसके बाद रात को ऐसा क्या हुआ जो यादराम फंदे पर लटक गया। घर पर मौजूद होने के बावजूद साढ़ू ने इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने फंदे पर लटकने पर संदेह जाहिर किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगने से दम घुटने से होना पाया गया है। पिता ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई वेदराम और दाताराम हैं।