फर्रुखाबाद। पारिवारिक विवाद में सिपाही ने युवक को लाठी-डंडों व पट्टों से मारपीट कर शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने एसपी को चोटेें दिखाकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना क्षेत्र के गांव रूनी चुरसई निवासी कुंवर सिंह ने सोमवार को एसपी विकास कुमार को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि अविवाहित चाचा भूरे सिंह उसके साथ रह रहे हैं। इसके कारण माता-पिता व भाई रंजिश मानते हैं। दो सितंबर को चाचा ने पिता से अपने हिस्से के खेत के गेहूं को लेकर तगादा किया। इस पर माता-पिता व दो अज्ञात लोेगों ने चाचा के साथ मारपीट कर गालीगलौज की।
जानकारी होने पर मौके पर जाकर विरोध जताया। माता पिता ने चौकी राजपूताना में तैनात सिपाही वीरपाल को सुविधा शुल्क देकर कार्रवाई करने के लिए कहा। सिपाही ने कुंवर सिंह को पकड़ लिया। लाठी-डंडों व पट्टों से मारपीट कर घायल कर दिया। कुंवर सिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत पर छूटने के बाद कुंवर सिंह ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी ने इस मामले में जांच करवाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।