
झंडेवालान मंदिर…
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राजधानी के तमाम प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा मंदिरों आकर्षक लाइटों से संजाया जा रहा है।
नई दिल्ली स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट आफ कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी व द्वारका स्थित इस्कान मंदिर, बद्री भगत झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर, कालकाजी मंदिर, प्रीत विहार स्थित गुफा वाले मंदिर, आसफ अली रोड स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका समेत अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
मंदिरों में मुख्य द्वार से पाइपों एवं बल्लियों के माध्यम से लाइनों लगाने की व्यवस्था करने का कार्य दिन रात किया जा रहा है। मंदिरों में श्री कृष्ण लीला, श्रीमद् भागतव कथा, कीर्तन, प्रवचन आदि कार्यक्रमों के आयोजन की भी प्रस्तुति करने की तैयारी भी चल रही है। वहीं जन्माष्टमी से एक दिन झांकी निकाली की तैयारी करीब-करीब पूरी हो गई है।
कड़ी की गई है सुरक्षा व्यवस्था
मंदिर प्रबंधक समितियां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में लगी हुई है। बड़े मंदिरों में सौ से अधिक सेवादार तैनात करने का निर्णय लिया गया है। वे मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु पर नजर रखेंगे। इसके अलावा व्यवस्था में कोई गड़बड़ न होने पर पूरा ध्यान रखेंगे। हालांकि मंदिरों के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस संभालेगी। मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले पुलिस की गहन जांच पड़ताल से गुजरना पड़ेगा। मंदिरों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी भी लगाए जा रहे है।
मटकी फोड़ कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा
जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे इस बार दो दिन तक चलेगा। छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति अपना लगातार 20वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे छह व सात सितंबर को एमटीएनएल ग्राउंड यमुना विहार पर एक अनूठे अंदाज में मनाएगी। लड़कियों की नौ एवं लड़कों की 13 टीमें ऊंचाई पर लटकी दही हांडी की मटकियों का फोड़ने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेेगी।