कमालगंज। थाने में शिकायत कर वापस घर जा रही पत्नी को रास्ते में रोककर शराबी पति ने डंडे से पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पति को थाने ले गई तो उसने जमकर हंगामा काटा।

कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर निवासी सोनकली ने थाने पहुंचकर पति रामू के खिलाफ तहरीर दी। कहा कि शनिवार रात पति ने उसके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। दोपहर को शिकायत कर सोनकली घर वापस जा रही थी।

थाने के पास मोड़ पर उसका पति रामू मिल गया। शराब के नशे में उसने रोड पर ही डंडे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उसे पकड़ लिया और थाने ले गए। थाने में शराब के नशे में रामू ने हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझाकर रामू को शांत कराया।



Source link

Verified by MonsterInsights