
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दिल्ली के नरेला इलाके में बाइक छू जाने पर हमलावरों ने एक नाबालिग की पिटाई कर उसका दांत तोड़ दिया। आरोपियों ने उसके भांजे को भी पीटा। घायल नाबालिग का इलाज करवाने के बाद पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
घायल नाबालिग की पहचान बादल (17) के रूप में हुई है। बादल ने पुलिस को बताया कि एक सितंबर की रात वह अपने बहनोई की बाइक पर भांजे हिमांशु के साथ घर जा रहा था। सर्विस स्टेशन के पास उसकी बाइक एक खड़ी बाइक से टच कर गई। जिससे उस बाइक की लाइट टूट गई।