34वां एथलेटिक्स खेलकूद समारोह आयोजित, 700 छात्र-छात्राएं ले रहे हिस्सा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत का भविष्य खेल व पढ़ाई के समन्वय से उज्ज्वल हो सकता है। इसलिए युवाओं को खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए। दोनों का समन्वय हमारे व्यक्तिगत जीवन, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए जरूरी है। पूर्वी दिल्ली के शंकर नगर स्थित आरए गीता विद्यालय में आयोजित 34वें एथलेटिक्स खेलकूद उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय शूटिंग ओलंपियन दीपक कुमार ने ये बातें कहीं। समारोह में पूरी दिल्ली से करीब 700 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय खेलकूद उत्सव का आगाज हो गया था, लेकिन औपचारिक उद्घाटन शनिवार सुबह किया गया। इसमें अलग-अलग स्तर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता शुरू होने से पहले बच्चों ने मार्चपास्ट व ध्वजारोहण किया। विद्या भारती दिल्ली प्रांत की ओर से यह आयोजन कराया गया है। संगठन मंत्री रवि कुमार ने कहा कि विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम कर रही है, जिसका खेल महत्वपूर्ण अंग है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत के सह कार्यवाह उत्तम प्रकाश ने कहा कि इस समय भारत में एक नई ऊर्जा और नया जोश दिखाई पड़ रहा है, यह अत्यंत सुखद है। कार्यक्रम में पैरा तैराकी स्वर्ण पदक विजेता आयुष कुमार, समर्थ शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुखराम सेठिया, क्रीड़ा भारती दिल्ली प्रांत उपाध्यक्ष राजपाल, अशोक गर्ग, ललित मोहन, राजेश सोधी, पवन कुमार अग्रवाल, डॉ अनिल गोयल, अशोक गर्ग, कविता विश्नोई, डॉ वीके मोगा, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र पाल शर्मा व अन्य उपस्थित थे।