कमालगंज। घर पर अकेले युवक की कीटनाशक दवा खा लेने से हालात बिगड़ गई। लोगों ने उसे गंभीर हालत होने पर सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने परिजनों को घटना की सूचना दी।
थाना क्षेत्र के गांव ककरैया निवासी धीरज पाल (36) दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह तीन-चार दिन पहले गांव घूमने आए थे। रविवार शाम धीरज घर पर थे। अचानक वह घर के बाहर पलटी करने के बाद गिर पड़े। उसके पास कीटनाशक दवा का खाली पैकेट मिला। वहां से गुजर रहे पड़ोसियों ने उसकी हालत गंभीर देखी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान धीरज ने दम तोड़ दिया। इस पर मौसेरे भाई विमलेश ने घटना की सूचना धीरज के भाई अनक व अभय को दी।
विमलेश ने बताया कि धीरज ने कीटनाशक दवा पी ली थी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। धीरज की शादी नहीं हुई है। मां व पिता की मौत हो चुकी है। धीरज के छोटे भाई भी बाहर रहकर नौकरी करते थे। स्वास्थ्य कर्मी ने मौत होने पर मेमो तैयार कर सूचना थाने में दी। पुलिस ने पहुंचकर पड़ोसियों से पूछताछ की। (संवाद)