फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ के ग्वालटोली निवासी सभासद नरेंद्र यादव उर्फ निरंतर (32) रविवार शाम हरदोई के थाना सोरसा के गांव नियोनी स्थित ससुराल से लौट रहे थे। वह शाम को जब निबिया चौराहे के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इससे उनके काफी चोटें आईं। राहगीरों ने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। सिर में चोट होने से हालत गंभीर है। पांचाल घाट पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। (संवाद)