फर्रुखाबाद। ससुराल में प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस से शिकायत करके मायके जाते वक्त विवाहिता को देवरों ने पीट दिया। पीड़ित ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं।
फतेहगढ़ कोतवाली के गांव याकूतगंज के मोहल्ला तलैया निवासी रहनुमा ने देवर अफजाल, अफलाक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि 29 अगस्त को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। परेशान होकर रहनुमा ने इसकी पुलिस से शिकायत की। वह एक सितंबर को दोपहर में इकरार कालोनी स्थित मायके जा रही थी। दोनों देवरों ने दो अज्ञात लोगों के साथ घेर लिया। गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।
उन्होंने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। दो युवकों ने मुंह बंद कर दिया। मारपीट से गोद में बच्चा दूर गिरा। उसके चीखने पर आसपास के लोगों को आते देख धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। (संवाद)