
दिल्ली पुलिस की वर्दी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
द्वारका जिले में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाज ने खुद को क्रिकेटर बताकर इंस्टाग्राम के जरिए सब इंस्पेक्टर से दोस्ती की। फिर स्पोटर्स कोटा के जरिए दिल्ली पुलिस में भर्ती के बारे में जानकारी लेने के बहाने पुलिसकर्मी का विश्वास जीता। उसके बाद खुद को बेरोजगार और आईपीएल में सेलेक्शन की बात कहकर मदद करने के बहाने पीड़ित से 9.26 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर जब सब इंस्पेक्टर ने पैसे मांगे तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। पुलिसकर्मी की शिकायत पर द्वारका साइबर सेल ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान करने में जुटी है।