वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी रह रहे 14 नागरिकों को पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। द्वारका जिला पुलिस ने अगस्त माह में ऐसे 14 विदेशी नागरिकों की पहचान की है। सभी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के हवाले कर दिया गया है। एफआरआरओ इन विदेशियों को उनके देश भेजने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका जिला नारकोटिक्स सेल और मोहन गार्डन थाना पुलिस जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत पुलिस ने मोहन गार्डन व उसके आसपास रहने वाले विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह में चलाए गए अभियान के तहत ऐसे 14 विदेशी नागरिकों की पहचान की, जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहे थे। इसमें से ज्यादातर नाइजीरिया और घाना के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी नागरिकों को एफआरआरओ विभाग के हवाले कर दिया गया है। इन्हें सेवा सदन में रखा गया है और जल्द ही इन्हें उनके देश में डिपोर्ट कर दिया जाएगा।