जामिया नगर में युवक की गला रेतकर हत्या का मामला

नाबालिग का करता था यौन शोषण, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। जामिया नगर स्थित बटला हाउस इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में एक नाबालिग को दबोचा है। दरअसल मृतक मोहम्मद वसीम उर्फ अल्ताफ पिछले करीब दो माह से अधिक समय से नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था।

एक बार वारदात को अंजाम देने के दौरान वसीम ने नाबालिग का वीडियो बना लिया था। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर वह जब चाहे उसे बुला लेता था। घटना वाले दिन भी आरोपी ने उसे गंदे काम के लिए बुलाया था। पुलिस नाबालिग से बातचीत कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2.15 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि एम-45, खलीलउल्लाह मस्जिद के पास दूसरी मंजिल पर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां फर्श पर मोहम्मद वसीम का शव मिला। जिस फ्लैट में वसीम का शव मिला वह उसी का था। कुछ दिनों पहले तक वहां किरायेदार रहता था, लेकिन बाद में वह खाली हो गया था। वसीम का परिवार जोगाबाई स्थित मक्का पैलेस के सामने रहता है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी से पड़ताल हुई तो एक नाबालिग पर शक हुआ। पुलिस ने उसके परिजनों की मौजूदगी में उससे बातचीत की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वसीम प्राइवेट ट्यूटर का काम करता था। ट्यूशन के दौरान उसकी मुलाकात वसीम से हुई थी। वसीम ने उसे डरा-धमकाकर यौन शोषण किया। इस दौरान उसकी वीडियो भी बना ली। घटना वाले दिन परेशान होकर नाबालिग ने वसीम का गला रेत दिया।



Source link

Verified by MonsterInsights