दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। तिलक नगर के गणेश नगर स्थित चार मंजिला इमारत में शनिवार दोपहर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकलकर्मियों ने सवा घंटे में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर डेढ़ बजे चार मंजिला इमारत में आग लगी। जिसके भूतल पर बैंक की शाखा, पहली मंजिल पर खाने पीने के सामान की कंपनी का स्टोर, दूसरी मंजिल पर विदेश में पढ़ाई करवाने का एक कंसल्टेंसी का कार्यालय और तीसरी मंजिल पर लाइब्रेरी है। भूतल से शुरू होकर ऊपरी मंजिलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इमारत में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। बाहर खड़ीं कुछ गाड़ियों को भी आग से नुकसान हुआ है।