सोमवार से शुरू होगी सेवा, भाटी कलां गांव से जसोला विहार तक चलेगी

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली।

छतरपुर विधानसभा के भाटी कलां गांव से 434 मार्ग की बस चलेगी। यह बस भाटी कलां, डेरा ग्राम चौराहा, डेरा गांव, फतेहपुर बेरी, सतबरी, छतरपुर एक्सटेंशन, नंदा अस्पताल, अंधेरिया बाग, लाडो सराय चौराहा, सैदुलाजाब, साकेत मेट्रो स्टेशन, डीआईपीएसएआर कॉलेज ऑफ फाॅर्मेसी, हमदर्द नगर, संगम विहार, तुगलकाबाद गांव, ईएसआई अस्पताल, सीआरपीएफ कैंप, क्राउन प्लाजा से जसोला विहार तक जाएगी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को भाटी कलां गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुुनने के बाद ये फैसला किया। क्षेत्रीय विधायक करतार सिंह तंवर और स्थानीय पार्षद के साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उन्हें भाटी कलां और आसपास के ग्रामीणों से मिलवाया। लोगों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन दिल्ली की जीवनरेखा है। इस बस रूट के फिर से शुरू होने से भाटी कलां व आसपास के गांव के निवासी घर के नजदीक ही बस पकड़ सकेंगे।



Source link

Verified by MonsterInsights