फर्रुखाबाद। आईटीआई चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी भाजपा नेता और 25 हजार के इनामी साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। आईटीआई चौकी प्रभारी ने चार नामजद समेत 14 लोगों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा लिखाया था। दो आरोपी पहले ही थाने में समर्पण कर चुके हैं। पुलिस ने इन दोनों को सेटिंग करके मैनपुरी से पकड़ने में सफलता हासिल की।
आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह से 20 अगस्त की रात बरेली-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंट्रल जेल चौराहे के पास अभद्रता की गई थी। तीन दिन तक मामला दबाए रखा गया। 23 अगस्त को अभद्रता का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दरोगा को लताड़ लगाई। इसके बाद दरोगा सुरजीत ने शमसाबाद थाने के चिलसरा के मूल और हाल नरायनपुर कादरीगेट निवासी आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर, अमृतपुर के भुवनपुर ताजपुर निवासी भाजपा नेता अमित ठाकुर, नेकपुर चौरासी के मनु चतुर्वेदी, विजाधरपुर के अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी और 10 अज्ञात पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था।
इसके बाद आरोपी जिले से फरार हो गए। पुलिस ने आशीष प्रताप सिंह पर 24 हजार और अन्य तीनों नामजदों पर 15-15 हजार रुपये इनाम घोषित किया। पुलिस के दबाव के चलते मनु और अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी ने कादरीगेट थाने में समर्पण कर दिया था।
काफी तलाश के बावजूद पुलिस को आशीष प्रताप सिंह और भाजपा नेता अमित ठाकुर हाथ नहीं लग सके थे। पुलिस ने सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं और परिजनों से सेटिंग करके दोनों ईनामी नामजदों को मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया। कादरीगेट थाना प्रभारी विनोद शुक्ला ने बताया कि आशीष प्रताप और अमित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अज्ञात साथियों को भी तलाश रहे हैं।