
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है। मेट्रो के अंदर एक युवक ने लड़की के साथ गंदी हरकत की। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली मेट्रो के अंदर जा रही लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने मेट्रो के अंदर न सिर्फ लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकत की बल्कि उसकी करतूत से उसके कपड़े भी खराब हो गए थे। मामला बुधवार शाम करीब 8.30 बजे का बताया जा रहा है। इससे पहले बीते 7 अगस्त को मंडी हाउस स्टेशन पर भी युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत का मामला सामने आया था।