G- 20 summit: Yakshini will be the first sight of foreign guests

IGI के बाहर लगी हैं ये मूर्तियां….
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी 20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने आ रहे विदेशी मेहमानों की भारत की धरती पर पहली नजर यक्षिणी की मूर्तियों पर पड़ेगी। आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर निकलने पर वह विशाल मूर्तियों का दीदार करेंगे। एयरपोर्ट को जोड़ने वाले थिमैया मार्ग व पालम तकनीकी क्षेत्र जंक्शन व उलान बातर रोड पर मूर्तियों को लगाया गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को 11 मूर्तियों को जनता को समर्पित किया। इसके साथ वायु सेना स्टेशन के सामने आईएएफ पार्क का भी उद्घाटन किया।

दरअसल, आईजीआई से लुटियन दिल्ली के बीच की सड़कों के सौंदर्यीकरण योजना के तहत इन मूर्तियों को लगाया है। यक्षिणी चौक पर स्थापित यक्षिणी मूर्तियां ओडिशा के मूर्तिकार ध्रुबा चरण स्वैन व उलान बातर मार्ग पर स्थापित यक्षिणी की मूर्तियां मूर्तिकार सुदर्शन साहू ने बनाई हैं। इसके लिए उपराज्यपाल बीते जून महीने में ओडिशा गए थे।

उपराज्यपाल ने बताया कि यक्षिणी चौक और उलान बातर मार्ग पर ये 11 यक्षिणियां लगाई गई हैं। यह भगवान कुबेर के खजाने की पौराणिक रक्षक हैं। साथ ही इनसे सकारात्मक ऊर्जा को भी संचार होता है। यह उभरते शक्तिशाली और समृद्ध भारत की प्रहरी का प्रतीक हैं। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर लगाई गई अन्य मूर्तियों के अलावा, ये मूर्तियां हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाती हैं।

लगाए गए मिग 

आईएएफ पार्क में भारतीय वायु सेना से मिले दो मिग लड़ाकू विमानों के अलावा एक ही डिजाइन के 8 फव्वारे एक समान दूरी पर स्थापित किए गए हैं। इन पार्क को दो महीने में तैयार किया गया है। एलजी ने कहा कि दिल्ली में इस तरह की संरचनाओं और नवीनीकरण के माध्यम से स्थायी संपत्ति बनाई गई हैं, उन्हें भविष्य में बनाए रखने, संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

जी-20 के कारण नीट एसएस परीक्षा टली, जल्द घोषित होगी नई तारीख

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह  से नीट-एसएस की परीक्षा अभी टाल दी है। बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आगामी 9-10 सितंबर को होने वाले 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते कई तरह के यात्रा प्रतिबंध रहेंगे। ऐसे में देशभर में 9 और 10 सितंबर को होने वाली नीट सुपर स्पेशलिटी की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

10 दिन नहीं जा सकेंगे राष्ट्रपति भवन

शिखर सम्मेलन से संबंधित तैयारियों के सिलसिले में जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का दौरा 1 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा। 

हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 8 को अवकाश 

जी 20 सम्मेलन को देखते हुए हाईकोर्ट व सभी निचली अदालतों में 8 सितंबर को अवकाश रहेगा। हाईकोर्ट की ओर से यह प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है। कोर्ट ने कहा कि 8 सितंबर के बदले हाईकोर्ट में कामकाजी दिन 16 दिसंबर को रहेगा, वहीं निचली अदालतों में कामकाजी दिन 9 दिसंबर को होगी। हाईकोर्ट एवं अन्य अदालतों में 8 सितंबर को लगे मामलों की सुनवाई सोमवार अर्थात 11 सितंबर को होगी। 



Source link

Verified by MonsterInsights