फर्रुखाबाद। बसपा नेता की पत्नी ने फिरोजाबाद जेल में दूसरा नंबर चालू करवाने की गुहार लगाई। बसपा नेता व परिजनोंं की सीज गाड़ियों को छोड़ने के संबंध में जिरह की। एसपी ने बताया कि गाड़ियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे फिरोजाबाद जेल में निरुद्ध हैं। मैनपुरी जेल में बंद होने के समय बसपा नेता को दो मोबाइल नंबर पर बात करने की अनुमति दी गई थी। नंबरों की जांच करवाई गई। एक नंबर दूसरे के नाम से जारी होने के मामले में पुलिस की रिपोर्ट व उससे बात करना बंद करवा दिया गया था।

बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे शुक्रवार को वकील के साथ एसपी विकास कुमार के पास गुहार लगाने गई। उन्होंने एसपी से कहा कि जेल से बात करने के लिए दूसरा नंबर भी चालू करवा दिया जाए। इस संबंध में कई बार मेल भेजने के बाद भी यहां से अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ मऊदरवाजा थाना में बसपा नेता व परिजनों की सीज की गई गाड़ियों को छोड़ने के संबंध में भी बात की।

एसपी ने बसपा नेता की पत्नी को बताया कि गाड़ियां गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में कुर्क कर ली गई है। कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। बसपा नेता के वकील ने बताया कि इन दोनों मामलों में एसपी विकास कुमार से गुहार लगाई गई थी।



Source link

Verified by MonsterInsights